ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में संक्रामक रोगो के प्रसार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु विशेष अभियान

Admin
By -
0

बागपत 7 जून 2023---- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपद में दिनांक 6 जून से 10 जून 2023 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा *ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में संक्रामक रोगों के प्रसार के दृष्टिगत विशेष अभियान* चलाया जा रहा है।

जिसके क्रम में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा फर्म oasis food and beverages ख्वाजा नंगला बड़ौत पर छापा मारा गया। मौके पर डबल 77 जीरा ड्रिंक को अन्य फर्म M/S Pi Fo Life के नाम से पैक किया जा रहा था साथ ही बॉटल मानकों के अनुरूप न होने पर 2 नमूने लिए गए एवं फर्म मालिक को उपरोक्त लेबल पर किसी भी तरह का क्रय विक्रय रोकने हेतु तत्काल निर्देश दिए गए।

दोपहर 2 बजे टीम द्वारा ग्राम सादिकपुर सिनौली में एक आइसक्रीम एवं आईस कैंडी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर छापा मारा। मौके पर मिलावट के संदेह में दूध घोल एवं मैंगो घोल के 2 नमूने संग्रहित किए साथ ही लगभग दुर्गांधयुक्त 50 लीटर दूध घोल एवं 10 लीटर मैंगो घोल को नष्ट कराया। टीम में मानवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य) II के नेतृत्व में रमेश चंद्र एवं नेहा चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)