विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण।

Admin
By -
0

बागपत 5 जून 2023-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कोर्णाक विद्यापीठ खेकड़ा मे मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,जिलाधिकारी ने मौलश्री नामक पौधा लगाकर जनपद वासियों को पौधा लगाने का संदेश दिया और पर्यावरण की शपथ दिलाई। और जनपद वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी 

उन्होंने प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए  पर्यावरण रक्षा के इस महायज्ञ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की समस्त जनपद वासियों से अपील की , उन्होंने कहा जितना व्यक्ति का जीवन जरूरी है उतने ही इस धरती पर हरे भरे पेड़ भी जरूरी हैं इसलिए पर्यावरण के प्रति सजग रहें एक-दूसरे को सजग करें और प्रेरित करें प्लास्टिक का प्रयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें पर्यावरण के समस्त मनकों को हमें पूर्ण करना है हम सब के अंदर ऐसा दृढ़ संकल्प होना चाहिए।

उन्होने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम रहता है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा  कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणों को पौधे वितरित किए गए कि पर्यावरण के अवसर पर अपने घर के परिसर में  पौधा अवश्य लगाएं और पौधा लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी अवश्य करें जितना जीवन में पौधा लगाना जरूरी है उससे अधिक उसका संरक्षण करना भी जरूरी होता है।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित मेधावी बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है ईमानदारी से पढ़ाई करने से ही सही दिशा का ज्ञान होता है और व्यक्ति आगे बढ़ता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम एल व्यास, प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत कुमार सेठ, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा , पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता ,जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्री जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, जिला उद्यान अधिकारी अरुण दिनेश सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)