Baghpat News: मिलेट्स मेले में लोगों ने चखे श्री अन्न से बने उत्पाद, मोटे अनाजों का जाना महत्व

Admin
By -
0

नेहरू युवा केंद्र बागपत ने मिशन लाइफ के अंतर्गत किया मिलेट्स मेले का शुभारंभ।

मिलेट्स मेले में प्रदर्शनी, संगोष्ठी और शपथ दिलाकर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए किया प्रेरित।

बागपत। शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत आरसेटी बागपत में मिलेट्स मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ, खाद्य सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश पंत ने फीता काटकर किया जिसमें मोटे अनाज बाजरा, रागी, ज्वार, कांगनी आदि के प्रचार-प्रसार से लेकर उनके स्वाद लोगों को चखाए गए। मिलेट्स आधारित मेले में महिलाओं ने मोटे अनाज से बने खाद व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई और विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज एवं उनसे बनने वाले व्यंजनों की जानकारी दी। अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही मिलेट्स पर आधारित संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ ने युवाओं से संवाद कर उनको फिट रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि क्लाइमेट चेंज एक महत्वपूर्ण समस्या है जिसके निदान में हम सभी सहभागी बन सकते है। खाद्य सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने कहा कि संतुलत आहार में मिलेट्स का एक महत्वपूर्ण योगदान है और इसकी महत्ता समझते हुए हम सभी को इसको अपनाना चाहिए। वहीं अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश पंत ने युवाओं को मिलेट्स आधारित स्टार्टअप करने पर लोन दिलाने का आश्वासन दिया। 

संगोष्ठी में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को मिशन लाइफ का एंबेसडर बनकर स्वयं पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के साथ साथ अन्य को भी जागरूक करना चाहिए। उड़ान युवा मंडल ट्यौढी के अध्यक्ष अमन कुमार ने 75 मिशन लाइफ एक्शन को दिनचर्या में शामिल करने और मिशन लाइफ का एंबेसडर बन अन्य को भी जागरूक करने का आह्वान किया। वहीं आरसेटी निदेशक शशि यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। 

साथ ही समस्त अतिथियों ने आरसेटी के प्रांगण में एक एक पौधारोपण भी किया। मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों को मिशन लाइफ की पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सुषमा त्यागी ने किया। मौके पर साहिल, धोनी, नीतीश भारद्वाज आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)