जनपद में वन महोत्सव के अन्तर्गत 29 लाख 24 हजार 280 पौधों को किया जायेगा रोपित

Admin
By -
0

---------------------------------------------------------------------
जनपद में वन महोत्सव के अन्तर्गत 29 लाख 24 हजार 280 पौधों को किया जायेगा रोपित
---------------------------------------------------------------------
पौधों की सुरक्षा बच्चों के समान करना सुनिश्चत किया जाये----------जिलाधिकारी
------------------------------------------------------------------------
जितने लोग उतने ही वृक्ष, सूत्र वाक्य पर वृक्षारोपण करना है-- जिलाधिकारी
----------------------------------------------------------------------------
मुजफ्फरनगर-- 07 जून 2023.....जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में 29 लाख 24 हजार 280 पौधों को रोपित किया जायेगा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी आज कलैक्ट्रेट सभागार में वन महोत्सव के अन्तर्गत किये जाने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आवंटत लक्ष्य के अन्तर्गत सभी विभाग पौधारोपण का कार्य पूर्ण करेगंे। करते हुए कहा कि हमे पर्यावरण को सन्तुलित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। जिसमें विभिन्न विभागो को लक्ष्य आंवटित कर दिये गये है। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीण लोग भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाये। उन्होने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि पौधों की सुरक्षा बच्चों के समान करना सुनिश्चत किया जाये जिससे वे पुष्पित और पल्लिवित हो सके। उन्होने कहा कि जिन लोगो ने पहले पानी की समस्या नही देखी अब देख रहे है। पहले हम तालाब, कुआंे और नदियों का पानी पीते थे, क्योंकि पानी साफ रहता था, प्रकृति का दोहन नही होता था। जब से आदमी अपने विकास विज्ञान की ओर बढा है उतने ही तालाब, नदियां व पर्यावरण दूषित हुआ है। पेडो के अत्याधिक कटान से अक्सीजन आदि की समस्या निकट भविष्य में भयंकर रुप ले लेगी। पहले सब जगह पेड, पौधे और चारों तरफ पेडो की हरियाली नजर आती थी, जो मानव के विकास के साथ पेडो के अन्धाधुन्ध कटान के कारण दैवी आपदायें आती है। हमें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना होगा। प्रत्येक व्यक्ति केा पर्यावरण बचाव के लिये पेड लगाने होंगे। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग पौधे लगाने के लिए भूमि का चिन्हांकन कर उपलब्ध भूमि की सूचना प्रभागीय निदेशक वानिकी को उपलब्ध करायेगे। उन्होने कहा कि पेड लगाने के लिए लोगो को जागरूक किया जाये। आमजन स्वंय भी वृक्षारोपण करे और दूसरे लोगो को भी पेड लगाने के लिए प्रेरित करे। उन्होने कहा कि यदि हम जागरूक नही होगे तो इसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ी को उठाना पडेगा। उनके भविष्य को सुरक्षा देने के लिए पानी की बचत उसका सरंक्षण व वृक्षारोपण करना ही एकमात्र उपाय है। उन्होने कहा कि जितने लोग उतने ही वृक्ष सूत्र वाक्य पर वृक्षारोपण करना है। 
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, प्रभागीय निदेशक वानिकी कन्हैया लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)