कैच द रेन 3.0: नेहरू युवा केंद्र बागपत जगा रहा है जल बचाने की अलख।

Admin
By -
0

 कैच द रेन 3.0: नेहरू युवा केंद्र बागपत जगा रहा है जल बचाने की अलख।

विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिता और संगोष्ठी आयोजित कर जल संरक्षण पर दिया जोर।

बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने गुरुवार को केंद्र के स्वयंसेवकों के नेतृत्व में जनपद में कई स्थानों पर कैच द रेन अभियान के अंतर्गत जल शपथ दिलवाई और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण की अलख जगाई।


01: डीएवी इंटर कॉलेज किशनपुर बराल में स्वयंसेविका शिवानी कुमारी के नेतृत्व में कैच द रेन तृतीय चरण के अंतर्गत जल संरक्षण विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें प्रथम स्थान तान्या शर्मा, द्वितीय स्थान खुशी शर्मा, तृतीय स्थान समीर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शादाब अली, कृतिका शर्मा, छत्रपाल सिंह, तानिया आदि का सहयोग रहा। कॉलेज प्राचार्य छत्रपाल सिंह ने युवाओं को वर्षा जल संरक्षण के बारे में बताया। युवाओं ने निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से हम जिले में कैसे वर्षा जल को संरक्षित कर सकते हैं इस बारे में अपने विचार दिए।

02: वहीं बिनौली में आदर्श वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित के नेतृत्व में जल शपथ दिलाई गई और युवाओं को जल संरक्षण की अलख जगाने का आह्वान किया जिसकी सभी ने सराहना की। वहीं मौके पर जल संवाद में भी युवाओं की जल संरक्षण पर राय जानी और उनको जल संरक्षण के तरीकों से अवगत कराया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें वर्षा जल का संग्रहण करना चाहिए, ताकि जल को अधिक समय के लिए बचाकर इसका अधिक से अधिक उपयोग लिया जा सके। 

03: साथ ही बागपत में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शेरसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जल संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें युवाओं को जल संरक्षण के तरीकों से अवगत कराने के सात साथ जल शपथ दिलाई गई। युवाओं ने उत्साह से सभी गतिविधियों में प्रतिभाग किया और कैच द रेन अभियान से प्रभावित होकर जल बचाने का संकल्प लिया। मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीति शर्मा ने भी जल संरक्षण पर युवाओं को संबोधित किया और इको एंबेसडर बनने को प्रेरित किया।

04: सूचना संचार प्रौद्योगिकी से पानी की जंग लड़ रहे उड़ान युवा मंडल ट्यौढी द्वारा हाल ही में आयोजित की गई ऑनलाइन जल शपथ की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें 748 लोगों ने प्रतिभाग कर जल संरक्षण का संकल्प लिया है। प्रतिभागियों में 40 प्रतिशत युवतियां एवं 60 प्रतिशत युवक है। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र और वाटर वॉरियर्स का खिताब दिया गया है। वहीं युवा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार ने जल शपथ की सफलता के बाद गुरुवार को जल जागरूकता क्विज लॉन्च किया गया है जिसमें कैच द रेन अभियान संबंधी प्रश्नों के साथ साथ जल संरक्षण के महत्व और विधि संबंधी प्रश्न शामिल किए गए है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)